BSNL ने दिया प्रीपेड ग्राहकों डबल डेटा ऑफर
|नई दिल्ली
सार्वजनिक क्षेत्र की BSNL ने दशहरा और मुर्हरम के मौके पर प्रीपेड ग्राहकों के लिये एक खास पेशकश की है। इसके तहत प्रीपेड ग्राहकों के लिये विशेष टैरिफ वाउचर (STV) पेश किया गया है जिसपर उन्हें दोगुना डाटा मिलेगा।
सार्वजनिक क्षेत्र की BSNL ने दशहरा और मुर्हरम के मौके पर प्रीपेड ग्राहकों के लिये एक खास पेशकश की है। इसके तहत प्रीपेड ग्राहकों के लिये विशेष टैरिफ वाउचर (STV) पेश किया गया है जिसपर उन्हें दोगुना डाटा मिलेगा।
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक बयान में कहा, ‘त्योहारों के दौरान देश भर में चार नया डेटा STV पेश किया गया है। इसकी वैधता 365 दिन है जिसमें 10 से 31 अक्तूबर 2016 तक दोहरा डेटा मिलेगा।’
इस पेशकश के तहत 1,498 रपये में नौ GB डेटा के बदले 18 GB डेटा मिलेगा। 2799 रुपये में 18 GB के बजाए 36 GB और, 3,998 रुपये में 30 GB के बदले 60 GB और 4,498 रुपये में 40 GB के बजाए 80 GB डेटा मिलेगा।
BSNL के निदेशक आर. के. मित्तल ने कहा, ‘कंपनी अपने ग्राहकों भरोसेमंद और सस्ती सेवाएं देने के लिये प्रतिबद्ध है।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business