Brahmastra: ताइवान पहुंची रणबीर और आलिया की ब्रह्मास्त्र, IMAX में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म
|Brahmastra In Taiwan भारत और ओवरसीज में 9 सितम्बर को आयी ब्रह्मास्त्र ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ से अधिक कमाई की है। जिन देशों मे फिल्म अब तक नहीं पहुंच सकी है अब वहां रिलीज की जा रही है। अयान मुखर्जी ने फिल्म का निर्देशन किया है।