BPCL, पश्चिम रेलवे, इंडियन ऑइल और कैग सेमिफाइनल में

मुंबई
स्थानीय टीम पश्चिम रेलवे ने पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ अमित रोहिदास की हैट-ट्रिक की मदद से रविवार को यहां दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद को 5-1 से हराकर 50वें बॉम्बे गोल्ड कप हॉकी टूर्नमेंट के सेमिफाइनल में प्रवेश किया। सितारा खिलाड़ियों से सजी इंडियन ऑइल की टीम भी अंतिम चार में पहुंच गई है। उसने भारतीय नौसेना को 6-3 से हराया।

इंडियन ऑइल की तरफ से गुरजिंदर सिंह ने तीन और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक ठाकुर ने दो गोल किए। दिल्ली के नियंत्रक और लेखा परीक्षक (कैग) की टीम ने मध्य रेलवे को 2-1 से हराकर सेमिफाइनल में जगह बनाई।

दिन के आखिरी क्वॉर्टर फाइनल मैच में मौजूदा चैम्पियन भारत पेट्रोलियम (BPCL) ने एयर इंडिया दिल्ली को करीबी मैच में 3-2 से हराया। विजेता टीम की तरफ से आखिरी क्षणों में रविपाल ने गोल दागा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

हॉकी खेल समाचार, हॉकी खबरें, Hockey Sports News, Khel News