Box Office Report: दुकान या फैमिली स्टार… किसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी? ‘क्रू’ का बिगड़ा बैलेंस
|शुक्रवार को सिनेमाघरों पर फैमिली स्टार (Family Star Box Office Collection Day 1) और दुकान (Dukaan Box Office Collection Day 1) एक साथ रिलीज हुईं। मगर सरोगेसी पर आधारित दुकान का पलड़ा विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की फिल्म के मुकाबले कम भारी रही। पहले दिन दोनों फिल्मों का टिकट विंडो पर हाल कैसा रहा। जानिए फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन।