Box Office Report: ‘दसरा’ ने बनाई मजबूत पकड़, ‘भोला’ को मिल रही आदित्य रॉय कपूर की ‘गुमराह’ से कड़ी टक्कर
|Box Office Report सिनेमा लवर्स के लिए बीते 10 दिन काफी खास रहे। इन 10 दिनों में टिकट विंडो पर अलग-अलग फिल्मों के लिए दर्शक आए। अजय देवगन की भोला को साउथ रीजन की दसरा से कड़ी टक्कर मिल रही थी। अब फिल्म गुमराह भी इसमें शामिल हो गई है।