Box Office Collection: भोला ने दी दसरा और रावणासुर को पटखनी, अजय देवगन की फिल्म ने शनिवार को की बंपर कमाई
|Box Office Collection अजय देवगन की भोला को शनिवार का फायदा मिला है और फिल्म ने अपनी रिलीज के 17वें दिन भी जबरदस्त कमाई की है। बॉक्स ऑफिस पर इसने नानी की दसरा और रवि तेजा की रावणासुर को पीछे छोड़ दिया है।