Box Office पर धीरे धीरे हो रहा है ये इत्तेफ़ाक, जानिये पहले वीकेंड की कमाई
|करीब 25 करोड़ रूपये में बनी इत्तेफ़ाक का निर्देशन अभय चोपड़ा ने किया है। इस फिल्म को लेकर नो- प्रमोशन का एक फंडा लगाया गया था कि फिल्म का सस्पेंस कहीं से भी लीक न हो जाय।
करीब 25 करोड़ रूपये में बनी इत्तेफ़ाक का निर्देशन अभय चोपड़ा ने किया है। इस फिल्म को लेकर नो- प्रमोशन का एक फंडा लगाया गया था कि फिल्म का सस्पेंस कहीं से भी लीक न हो जाय।