Border 2 के लिए देश के जवानों से खास ट्रेनिंग ले रहे Varun Dhawan, आर्मी डे पर सनी देओल ने शेयर की ये फोटोज
|बॉलीवुड में अगर एक अच्छी देशभक्ति और एक्शन फिल्म की बात होती है तो सबसे पहले सनी देओल की हिट मूवी बॉर्डर का नाम जहन में जरूर आता है। गदर को सनी देओल के करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट माना जाता है। वहीं गदर 2 की अनाउंसमेंट भी हो चुकी है। फैंस इसके दूसरे पार्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।