Bomb Threat: कब थमेगा विमानों में बम होने की धमकी का सिलसिला; अब 100 से ज्यादा उड़ानों को आई खतरे की कॉल
|गलवार को विभिन्न भारतीय एयरलाइनों द्वारा संचालित 100 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। 16 दिनों में 510 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को धमकियां मिल चुकी हैं। धमकियां अधिकतर सोशल मीडिया के माध्यम से दी गईं। पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने भी शरारती तत्वो के खिलाफ कार्रवाई की पूरी योजना बना ली है।