Bollywood News: फिल्म ‘द लेडी किलर’ को लेकर भूमि पेडनेकर ने किए बड़े खुलासे, कहा, “मरते दम तक करूंगी एक्टिंग”
|Bollywood News प्लान बी को लेकर एक्ट्रेस भूमि पेडनेरकर ने एक बड़ी बात बोली है। उनका कहना है कि दूसरे करियर का विकल्प मैंने कभी नहीं रखा। मुझे लगता है कि मैं मरते दम तक अभिनय करूंगी। वैसे किसी भी पेशे में विविधता होना अच्छी बात होती है वह आपके पोर्टफोलियों को बढ़ाता ही है। आपके लिए कब कौन सा काम चल जाए पता नहीं होता है।