BMCM Day 10 Box Office: फाइनली बड़े मियां छोटे मियां को मिली राहत, 10वें दिन कमाई में कर डाला इजाफा
|Bade Miyan Chote Miyan Day 10 Box Office फिल्म बड़े मियां छोटे मियां सिनेमाघरों में 10 दिनों का सफर पूरा कर चुकी है। इतने समय में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस मूवी ने कमाई के मामले में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है। लेकिन अब रिलीज के 10वें दिन बड़े मियां छोटे मियां कलेक्शन के में मामले में वापसी करती दिख रही है।