Bloody Daddy Review: पिता की भूमिका में शाहिद कपूर का ‘ब्लडी अवतार’, होश उड़ा देगा फिल्म का एक्शन
|Bloody Daddy Review शाहिद कपूर इससे पहले जरसी में भी पिता बने थे मगर ब्लडी डैडी का पिता बिल्कुल अलग है। फिल्म की कहानी कोरोना काल में स्थापित की गयी है और ड्रग्स के कारोबार को दिखाती है। शाहिद ने पहली बार ऐसा एक्शन किया है।