Black Hole Theory: ब्लैक होल की सफेद कहानी, कैसे सितारों को टुकड़ों-टुकड़ों में निगल रहा ब्लैक होल
|Black Hole Theory And Tragedy नासा की नील गेहरल्स आब्जर्वेटरी द्वारा भेजे गये आंकड़ों के अनुसार विज्ञानियों ने पाया कि जो सितारा इस ब्लैक होल के चक्कर लगा रहा था। उसका एक चक्कर 20 से 30 दिन का था। जब सितारा उस ब्लैक होल के पास से गुजरता उसका कुछ हिस्सा ब्लैक होल में समा जाता। इस घटना को ‘रिपीटिंग पार्शल टाइडल डिसरप्शन’ नाम दिया।