BJP नेता की कोचिंग में छात्रा से उत्पीड़न की जांच के आदेश

वाराणसी
पीएम के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी नेता अशोक चौरसिया के मलदहिया स्थित कोटिंग इंस्टिट्यूट संकल्प ट्यूटोरियल में छात्रा के उत्पीड़न की खबर को कमिश्नर ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। शनिवार को बनारस के कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए अपर जिलाधिकारी (नगर) जितेंद्र मोहन सिंह को जल्द ही इंस्टिट्यूट और छात्रा से मिलकर मामले को तुरंत सुलझाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि यदि इंस्टिट्यूट द्वारा उत्पीड़न की बात सच हुई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अवश्य की जाए।

इस कोचिंग में इंटर में पढ़ने वाली एक छात्रा के अनुसार उसने पढ़ाई के लिए 17 जुलाई को दाखिला लिया था। दाखिले के वक्त 2,200 रुपये एडमिशन फीस ली गई थी। कोचिंग में पढ़ाई न समझ में आने पर उसने जब कोचिंग के मैनेजर संजय भगत के पास जाकर फीस वापस करने की मांग की तो उसको डराया-धमकाया गया। बाद में स्टाफ रूम में काफी देर तक बैठाकर प्रताड़ित किया गया। कोचिंग में अपने साथ हुए व्यवहार से दुखी होकर छात्रा रोते हुए घर जाने लगी। तभी एक पुलिसकर्मी के कहने पर उसने थाने में प्रार्थनापत्र दिया।

इसके बाद इंस्टिट्यूट जाने पर फीस वापस करने की बजाए उसका कैरियर खराब होने की धमकी दी गई। उससे कहा गया कि वह कभी आगे नहीं बढ़ पाएगी। उन लोगों ने कुछ इस तरह छात्रा के टॉर्चर किया कि उसकी तबीयत खराब होने लगी। कोचिंग के अंदर ही छात्रा के हाथ-पैर कांपने लगे और कुछ देर बाद वह बेहोश हो गई। छात्रा को बेहोश देखकर कोचिंग संचालक ने उसके पिता को फोन करके बुलाया और कहा कि अपनी बेटी को ले जाएं। उसकी तबीयत सही नहीं है,वह बेहोश हो गई है।

छात्रा को उसके पिता इलाज के लिए कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्रा की हालत यह है कोचिंग का नाम सुनते ही बेहोश हो जा रही है। छात्रा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी को इस तरह डांटा गया कि उसका असर उसके स्वास्थ्य पर गहरा पड़ा है। कोचिंग के मालिक व बीजेपी नेता अशोक चौरसिया से इस बारे में जब एनबीटी ने बात की तो उन्होंने कहा छात्रा का आरोप गलत है। पुलिस से की गई शिकायत को उसके पिता ने वापस ले लिया है। छात्रा की फीस भी वापस कर दी गई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, उत्तर प्रदेश न्यूज़, Latest UP News in Hindi, यूपी समाचार