BJP गरीबों को 10 रु. में खाना देगी, MCD इलेक्शन के लिए संकल्प पत्र जारी

नई दिल्ली.    एमसीडी इलेक्शन के लिए बीजेपी ने रविवार को मैनिफेस्टो (संकल्प पत्र) जारी किया। इसमें गरीबों को दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के तहत 10 रुपए में थाली देने और दिल्ली को पॉल्यूशन फ्री बनाने जैसे वादे किए गए। पार्टी ने कहा कि हमारे नेताओं ने लोगों के बीच जाकर उनकी परेशानियों को जाना। उन्हीं को ध्यान में रखकर संकल्प पत्र तैयार किया गया। बता दें कि दिल्ली के तीन नगर निगमों के 272 वार्ड में 23 अप्रैल को वोटिंग होगी। नतीजे 26 को आएंगे। बीजेपी ने क्या वादे किए…   – स्टेट प्रेसिडेंट मनोज तिवारी ने कहा, ''जिस दिल्ली में 16 हजार की थाली की चर्चा हो। वहां हम 10 रुपए में गरीबों को खाना देंगे। दिल्ली को कूड़ा और प्रदूषण मुक्त करेंगे।'' – ''हमारे पार्षदों के साथ हर महीने आरडब्ल्यूए के साथ मीटिंग होगी। उनकी परेशानियां सुनेंगे और इसका अपडेट भी लोगों को देंगे। सौर उर्जा को बढ़ावा दिया जाएगा।''  – ''दिल्ली को ढलाव मुक्त करने के लिए घर-घर जाकर कचरा इकट्ठा करेंगे। ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत कर जल भराव की परेशानी को दूर करने की कोशिश रहेगी। -…

bhaskar