Birth Anni: ये हैं एस.डी बर्मन के 10 Evergreen Songs
एसडी बर्मन एक महान संगीतकार और गायक थे, जिन्होंने भारतीय सिनेमा को सदाबहार गीत दिए। सचिन देव बर्मन का जन्म 1 अक्टूबर 1906 में हुआ था। प्यार से लोग उन्हें एस डी बर्मन बुलाते थे। उन्होंने अस्सी से भी ज़्यादा फिल्मों में संगीत दिया था। उन्होंने जिन प्रमुख फिल्मों में संगीत दिया उनमें शामिल हैं मिली, अभिमान, ज्वैल थीफ़, गाइड, प्यासा, बंदनी, सुजाता और टैक्सी ड्राइवर। आइए नजर डालते हैं उनके 10 एवरग्रीन गानों पर।
