Biparjoy Cyclone: गोमती घाट डूबा, द्वारकाधीश मंदिर परिसर में घुसा पानी; 10 प्वाइंट में पढ़ें बिपरजॉय पर अपडेट
|Biparjoy Cyclone in Gujarat गुजरात के तट से केवल 150 किलोमीटर दूर बिपरजॉय तूफान अभी से अपना कहर दिखाने लगा है। चक्रवाती तूफान के असर के चलते गोमती घाट डूब गया है और गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है।