‘Bigg Boss’ Winner गौतम की पहली फिल्म अनाउंस्ड, नाम होगा ‘उड़नछू’
|(बाएं से, गौतम गुलाटी, ब्रूना अब्दुल्ला और प्रेम चोपड़ा) मुंबई. मंगलवार को 'बिग बॉस 8' के विनर एक्टर गौतम गुलाटी की डेब्यू फिल्म 'उड़नछू' का अनाउंसमेंट किया गया। इस फिल्म में गौतम गुलाटी लीड रोल में होंगे। उनके अलावा प्रेम चोपड़ा, आशुतोष राणा, ब्रूना अब्दुल्ला और ब्रिजेन्द्र काला भी फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगे। गौरतलब है कि डायरेक्टर विपिन पाराशर गौतम गुलाटी स्टारर इस फिल्म से मेनस्ट्रीम सिनेमा से जुड़ेंगे। उनकी दो फिल्में 'नो एग्जिट' और 'सीएम साब' भी कतार में हैं। बता दें कि गौतम टीवी सीरियल 'दीया और बाती' में काम कर चुके हैं। पिछले साल कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 8 में भाग लेने के लिए उन्होंने इस सीरियल को छोड़ा था। हालांकि, 'बिग बॉस' में आना उनके लिए फायदे का सौदा ही हुआ। इस शो से न केवल उनकी लोकप्रियता बढ़ी, बल्कि वे इसके विनर भी बने। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि 'बिग बॉस' से मिली लोकप्रियता के कारण ही आज वे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं 'उड़नछू' के अनाउंसिंग इवेंट…