Bigg Boss OTT 2: ‘खून बहे या कुछ और..’ अभिषेक ने खुद को बताया विनर, एल्विश के लिए उगला जहर, दोस्ती में आई दरार
|Bigg Boss OTT 2 एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक है। शो में दोनों की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग अब देखने को मिलती आई है। वहीं अब लग रहा है कि इस दोस्ती में अब दरार आ चुकी है क्योंकि बिग बॉस का फिनाल नजदीक आने के साथ ही अभिषेक मल्हान का रवैये बदल गया है।