Bhaiyya Ji Review: संवादों में सिमटकर रह गया ‘भैया जी’ का भौकाल, इस बार एक बंदा नहीं रहा काफी

मनोज बाजपेयी की फिल्म Bhaiyya Ji सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लगभग 3 दशक से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय मनोज की यह 100वीं फिल्म है और पहली बार वो इस तरह के लार्जर दैन लाइफ किरदार में बड़े पर्दे पर नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में मनोज ने जबरदस्त एक्शन किया है लेकिन क्या यह फिल्म और किरदार मनोज के अभिनय को जस्टिफाई करता है? पढ़ें रिव्यू।

Jagran Hindi News – entertainment:reviews