BGT से पहले ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट प्लेयर्स को आराम दिया:पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 टीम का ऐलान, कप्तान का नाम नहीं
|क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले अपने टेस्ट प्लेयर्स को आराम दिया है। CA की सिलेक्शन कमेटी ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम जारी की। इस टीम के कप्तान का ऐलान नहीं किया गया है, जल्द ही टीम के कप्तान का नाम तय होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम को 22 नवंबर से भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बहुत अहम है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर्स ने टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ 3 टी-30 मैचों की सीरीज 14 नवंबर से खेलेगी। जो 18 नवंबर को समाप्त होगी। AUS Vs PAK टी-20 सीरीज का शेड्यूल बर्टलेट, एलिस और जॉनसन की वापसी टीम में जेवियर बर्टलेट, नाथन एलिस और सपेंसर जॉनसन की वापसी हुई है। वहीं, कप्तान पैट कमिंस, मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। मार्श और हेड वनडे सीरीज भी नहीं खेलेंगे। कई प्लेयर्स में कैप्टनशिप की क्षमता: जॉर्ज बेली ऑस्ट्रेलियाई टीम की सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन जॉर्ज बेली ने कहा कि कप्तान पर फैसला सीरीज से पहले किया जाएगा। उन्होंने कहा- ‘मुझे लगता है कि कई खिलाड़ी कप्तानी करने की क्षमता रखते हैं और कुछ को इसका अनुभव भी है। हम इस पर काम करेंगे।’ BBC में कप्तानी कर चुके ग्लेन मैक्सवेल, एडम जम्पा, मैथ्यू शॉर्ट और अरोन हार्डी नेशनल टीम का कप्तान बनने के दावेदार हैं। जबकि जोश इंगलिस भी अपने नेतृत्व और सामरिक कौशल के कारण एक मजबूत उम्मीदवार हैं, जिन्हें पर्थ स्कॉर्चर्स के उप-कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। बोरोवेक और हॉज भी कॉर्यभार संभालेंगे सहायक कोच आंद्रे बोरोवेक कार्यभार संभालेंगे। वे पिछले साल अक्टूबर में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 5 मैचों की टी-20 सीरीज में टीम के साथ रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ब्रैड हॉज भी बतौर सहायक कोच टीम से जुड़ सकते हैं। हॉज जून में कोचिंग सलाहकार के रूप में टी20 वर्ल्ड कप टीम के साथ दौरा कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 टीम सीन एबॉट, जेवियर बर्टलेट, कूपर कोनली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जैक फेजर-मैकगर्क, एरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोयनिस और एडम जम्पा। ——————————————————- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए… मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के कप्तान बनाए गए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाया है। PCB ने 27 अक्टूबर को टीम का ऐलान किया। इस टीम में पूर्व कप्तान बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह की वापासी हुई है। बाबर को कुछ दिन पहले खराब प्रदर्शन के चलते टीम की कप्तानी छोड़ी है। पढ़ें पूरी खबर