B\’DAY: हर साल पानवाले के कार्ड का इंतजार करते हैं एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा
|अाइडिएशन सेल। अंतरिक्ष से कैसा दिखता है भारत…? सारे जहां से अच्छा..! आज से 31 साल पहले धरती से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का यह सवाल और अंतरिक्ष से भारत के प्रथम अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के इस जवाब ने हर हिन्दुस्तानी को रोमांच से भर दिया था। 1949 में आज (13 जनवरी) ही के दिन पंजाब के पटियाला में राकेश शर्मा का जन्म हुआ था। भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री स्क्वैड्रन लीडर राकेश शर्मा ने 3 अप्रैल 1984 को अंतरिक्ष की उड़ान भरी थी। राकेश के बर्थडे की खास बात यह है कि उन्हें हर साल जन्मदिन पर एक खास 'बर्थडे कार्ड' का इंतजार रहता है। यह कार्ड उन्हें कोई एस्ट्रोनॉट फ्रेंड नहीं, बल्कि एक पान वाला भेजता है। हर साल तीन कार्ड भेजता है पानवाला शर्मा के मुताबिक एक शख्स है जो मुझे हर साल तीन कार्ड जरूर भेजता है। उसका नाम कैलाश सिंह चौहान है और अहमदाबाद में उसकी पान की दुकान है। वह मुझे हर साल न्यू ईयर, मेरे बर्थडे (13 जनवरी) और अंतरिक्ष में मेरी पहली उड़ान (3 अप्रैल) वाले दिन कार्ड से अपनी शुभकामनाएं भेजता है। मैं नहीं जानता कि उसे मेरा पता कैसे मिला। लेकिन मैं इस…