B\’Day: महिलाओं पर शक करते थे संजीव कुमार, हेमा मालिनी ने तोड़ा था दिल!
|(फाइल फोटो: फिल्म 'सीता और गीता' के सीन में हेमा मालिनी और संजीव कपूर) मुंबई. पर्दे पर संजीदा किरदार निभाने के लिए मशहूर अभिनेता संजीव कुमार का जन्म 9 जुलाई,1938 को हुआ था। संजीव कुमार का वास्तविक नाम हरिभाई जरीवाला था। 'शोले' फिल्म का जब भी ख्याल आता है तो हमारे जेहन में इस फिल्म के विलेन गब्बर (अमजद खान) का यह संवाद- 'ठाकुर ये हाथ हमको दे दे ठाकुर…' जरूर कौंधता होगा। इस फिल्म में बूढ़े ठाकुर की भूमिका संजीव कुमार ने ही निभाई थी। संजीव कुमार पर्दे पर जितने सीरियस थे, उतने ही अपने अफेयर्स को लेकर शक्की भी थे। कहा जाता है कि संजीव कुमार अपना अफेयर शुरू होने से पहले ही महिलाओं पर शक करने लगते थे। इतना ही नहीं वह फिल्मी दुनिया से होने के बावजूद लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करते थे। कहते हैं संजीव कुमार हेमा मालिनी को बेहद चाहते थे, लेकिन हेमा ने उनको ना कह दिया था। संजीव कुमार के अभिनय में एक विशेषता रही कि वे किसी भी तरह की भूमिका के लिए सदा उपयुक्त रहते थे। फिल्म 'कोशिश' में एक गूंगे की भूमिका हो या फिर 'शोले' में ठाकुर का किरदार या 'सीता और…