BCCI ने सोचा विराट कोहली के पंख कतरने का यही सही वक्त, पूर्व भारतीय दिग्गज का दावा
|विराट कोहली को अचानक वनडे की कप्तानी से हटाया जाना विवादों में छाया रहा। वह 2023 तक वनडे टीम की कप्तानी करना चाहते थे लेकिन चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को टी20 से साथ इस फार्मेट की जिम्मेदारी भी सौपने का फैसला लिया।