BCCI के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा PCB

कराची
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के गवर्नर्स बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए 2014 में दोनों बोर्ड के बीच हुए समझौता पत्र का सम्मान नहीं करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की मंजूरी दे दी।

कार्यकारी समिति के प्रमुख पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान और नजम सेठी ने गवर्नर्स बोर्ड की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि भारत के करार का सम्मान नहीं करने के कारण पीसीबी को हुए वित्तीय नुकसान के लिए मुआवजा हासिल करने के लिए पीसीबी को कानूनी कार्रवाई करने की अनुमति मिल गई है।

शहरयार ने कहा, ‘हमें गवर्नर्स बोर्ड से मंजूरी मिल गई है और हम जल्द ही इस मामले में कानूनी परामर्श शुरू कर देंगे। सचाई यह है कि बीसीसीआई ने 2015 से 2022 के बीच छह द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए करार पर हस्ताक्षर किए थे।’

उन्होंने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) इस करार की गवाह है। हम अब भारत का करार के अनुसार सीरीज नहीं खेलने के लिए बीसीसीआई और आईसीसी के स्तर पर मसला रखने के लिए अपनी कानूनी टीम से मशविरा करेंगे।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times