Bandish Bandits 2 की श्रेया चौधरी ने खेली थी फूलों से होली, बताया बॉलीवुड के किस एक्टर को लगाना चाहती हैं रंग

वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज के बाद से ही छाई हुई है। श्रेया चौधरी ने इसमें तमन्ना का रोल किया है। अपने दमदार अभिनय के लिए श्रेया को इस सीरीज के लिए आईफा अवार्ड भी मिला था। अब होली के खास मौके पर एक्ट्रेस ने बताया कि उनका पसंदीदा त्योहार क्या है और इसे वो कैसे मनाना चाहेंगी।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood