Bachchan Pandey के साथ अक्षय कुमार करेंगे 2021 का स्वागत, कोविड-19 प्रकोप के बावजूद 2020 में निपटा दीं ये फ़िल्में
|Bachchan Pandey एक्शन कॉमेडी फ़िल्म है जिसमें अक्षय के साथ कृति सनोन फीमेल लीड हैं। अक्षय और कृति की यह दूसरी फ़िल्म है। इससे पहले दोनों हाउसफल 4 में साथ आ चुके हैं जो बॉक्स ऑफ़िस पर बेहद सफल रही थी।