Baby John Review: ये कैसा क्लाइमैक्स है! Pushpa 2 को छोड़कर बेबी जॉन देखने का बना रहे हैं मन, यहां पढ़ें रिव्यू
|क्रिसमस के मौके पर इस साल आमिर खान नहीं बल्कि वरुण धवन ऑडियंस के बीच आए हैं। लंबे समय से चर्चा में बनी हुई उनकी फिल्म बेबी जॉन (Baby John) 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस मूवी का ट्रेलर तो काफी दमदार था लेकिन क्या वरुण-कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी के साथ आप थिएटर में क्रिसमस मना सकते हैं या नहीं यहां पढ़ें रिव्यू