Baby John Box Office Collection Day 3: वरुण धवन की फिल्म का क्रेज पड़ा ठंडा, तीसरे दिन में बस इतना हुआ बिजनेस
|वरुण धवन मच अवेटेड फिल्म बेबी जॉन अब थिएटर में पहुंच गई है। फिल्म में अभिनेता एक्शन वाला अवतार देखने के लिहाज से तो नया है लेकिन इसका जादू फैंस पर खासा चलता नजर आ रहा है। ओपनिंग डे पर इसने 11 करोड़ का बिजनेस किया था। तीसरे दिन आते आते ही मूवी का हाल बेहाल होता दिख रहा है। आइए जानते हैं कुल दिन की कमाई।