Baahubali Re-Release: ‘बाहुबली’ बन बड़े पर्दे पर फिर छाएंगे प्रभास, प्रोड्यूसर ने उठाया री-रिलीज डेट से पर्दा
|प्रभास की हिट फिल्म (Prabhas Movie) बाहुबली का जिक्र अक्सर सिनेमा लवर्स के बीच चलता है। बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में भी इस फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े है। बाहुबली 2 को आठ साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर फिल्म के प्रोड्यूसर ने बाहुबली की री-रिलीज (Baahubali Re Release) को लेकर बड़ी घोषणा की है।