Azaad Collection Day 2: उई अम्मा! आजाद से लोगों के दिलों में छा गई राशा थडानी, शनिवार को कमाई ने पकड़ी रफ्तार
|बड़े पर्दे पर रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी को आजाद फिल्म के जरिए पहली बार देखा गया। उनके साथ अजय देवगन के भांजे अमन ने भी डेब्यू किया है। रिलीज के दिन मूवी की अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसके बाद अब फिल्म की दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा (Azaad Movie Collection) भी सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि आजाद की कमाई में उछाल आया या नहीं।