Avatar 2 Collection Day 4: वीकेंड भौकाल के बाद पहले मंडे टेस्ट में धड़ाम ‘अवतार 2’, दोगुनी से भी ज्यादा गिरावट
|Avatar The Way of Water जेम्स कैमरून की लार्जन देन लाइफ फिल्म अवतार द वे ऑफ वॉटर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वीकेंड पर थिएटर दर्शकों की भीड़ से भरा रहा। मंडे को भी यही हाल रहा या नहीं आइये जानते हैं।