ATM में रखे साढ़े नौ लाख रुपये लूटे, सिक्यॉरिटी एजेंसी से पूछताछ

कानपुर
शहर के बाहरी इलाके में अर्मापुर स्थित आफिसर्स कॉलोनी में अज्ञात लोगों ने स्टेट बैंक का एटीएम तोड़ कर उसमें से नौ लाख पचास हजार रुपये लूट लिए। पुलिस सिक्यॉरिटी एजेंसी के लोगों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

पुलिस सीसीटीवी की मदद से लुटेरों के बारे में जानकारी जुटा रही है। कानपुर एसएसपी आकाश कुल्हरी ने बताया कि अर्मापुर की आफिसर्स कॉलोनी में लगे स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम में आठ नवंबर को शाम को नौ लाख 50 हजार रुपया भरा था। रुपये भरने के कुछ देर बाद ही बड़े नोट की बंदी का फैसला आ गया और सर्वर डाउन हो गया।

जिसकी वजह से उसमें लेन देन नही हो सका और एटीएम बंद कर दिया। मंगलवार देर रात जब सिक्यॉरिटी एजेंसी के लोग इसमें रुपया डालने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एटीएम के पीछे से नोटों के साथ लिफाफा डाला जाने वाला बक्सा खुला देखा और उसमें से साढ़े नौ लाख रुपये के नोट लापता थे।

सिक्यॉरिटी एजेंसी के लोगों ने अपनी कंपनी को सूचित किया उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी। कुल्हरी ने बताया कि मैं पुलिस बल के साथ रात करीब साढ़े बारह बजे अर्मापुर स्टेट बैंक गया तो वहां देखा कि एटीएम के पीछे से खोलकर पैसे लूट निकाल लिये गये है।

लूटे गये रुपयों में 500 के पुराने नोट के साढ़े सात लाख रुपये और 100 के नोटो के दो लाख रुपये थे। पुलिस सिक्यॉरिटी एजेंसी के लोगो से पूछताछ कर रही है और बैंक के अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा रही है। पुलिस ने इस संबंध में बैंक मैनेजर की तरफ से एफआईआर अर्मापुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कर ली है और पुलिस अधिकारियों की टीम मामले की जांच कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP Hindi News, उत्तर प्रदेश खबरें