Asia Cup 2022: आखिर ऐसा क्या पूछ लिया पत्रकार ने कि जडेजा को कहना पड़ा ‘बीच में न्यूज थी कि मैं मर गया’
|Asia Cup 2022 हांगकांग के खिलाफ मैच से पहले रवींद्र जडेजा ने उनको लेकर हो रही अफवाहों के सवाल पर ऐसा जवाब दिया कि सारे पत्रकार अचंभित हो गए। जडेजा ने कहा कि बीच में खबर आई थी कि मैं मर गया हूं।