Article 370 मामले में रोजाना सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, CJI की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच सुनाएगी फैसला
|Article 370 जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ दायर याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट में दो अगस्त से सुनवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ दो अगस्त को मामले की सुनवाई करेगी। इससे पहले केंद्र सरकार ने सोमवार को मामले में ताजा हलफनामा दायर किया है। केंद्र ने अपने फैसले का बचाव किया है।