Anupam Kher ने राज शमानी को कहा Fake? बोले- पॉडकास्ट में मेरी बातों को एडिट कर दिया
दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने ऑनलाइन वायरल हो रहे एक वीडियो में पॉडकास्टर राज शमानी को कथित तौर पर नकली कहा है। अपनी फिल्म तन्वी द ग्रेट के प्रमोशन के दौरान खेर ने बिना नाम लिए किसी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा मैंने उन्हें विनम्र रहने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने उसे डिलीट कर दिया इसका मतलब है कि वह नकली हैं।
