Analysis: इन 5 कारणों से भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया

स्पोर्ट्स डेस्क. चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 124 रन से हराकर जीत से शुरुआत की। ये चैम्पियंस ट्रॉफी में उसकी सबसे बड़ी जीत भी है। टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक इस मैच में टीम इंडिया पूरे वक्त हावी दिखी। पहले बैटिंग करते हुए उसने 48 ओवर में 3 विकेट खोकर 319 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तानी टीम 164 रन पर ही सिमट गई। भारत की पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के 4 मुकाबलों में यह दूसरी जीत है और उसने 2009 से आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं हारने का अपना रिकॉर्ड कायम रखा है। टीम इंडिया का अगला मैच 8 जून को श्रीलंका के खिलाफ है। पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टॉप 4 इंडियन बैट्समैन ने लगाई हाफ सेन्चुरी….   – पाकिस्तान के खिलाफ ये पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के चार बैट्समैन ने हाफ सेन्चुरी लगाई हो। हालांकि, इससे पहले भारतीय बैट्समैन दो बार ऐसा कर चुके हैं, लेकिन दोनों ही इंग्लैंड के खिलाफ थे। 2007 में इंग्लैंड में और 2006 में इंदौर में खेले गए वनडे में।   ऐसी रही पहले 4 बैट्समैन की परफॉर्मेंस रोहित शर्माः 91 रन बनाए, 119 बॉल में।…

bhaskar