An Action Hero Review: आयुष्मान खुराना का एक्शन दमदार, मगर कहानी में झोल की भरमार
|An Action Hero Review आयुष्मान खुराना ने अनेक में एक्शन तो किया मगर इस फिल्म में उन्होंने सबसे ज्यादा एक्शन किया है। यह जॉनर आयुष्मान के लिए नया है। उन्हें मुख्य रूप से ऐसी फिल्मों के लिए जाना जाता है जो मुद्दापरक हों।