Amrapali Projects: आम्रपाली परियोजनाओं का काम इसी साल पूरा करेगा NBCC, एनसीआर के रुके-फंसे ढाई लाख फ्लैटों को भी पूरा करने का जताया भरोसा
|Amrapali Projects एनबीसीसी के सीएमडी केपी महादेव स्वामी ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि आम्रपाली की परियोजनाओं को पूरा करना बेहद चुनौतीपूर्ण था लेकिन खुशी है कि केंद्र सरकार का यह उपक्रम उच्चतम न्यायालय के साथ-साथ आम जनता के भरोसे पर भी खरा उतरा। स्वामी लगभग 40000 अधूरे फ्लैटों को पूरा करने और उन्हें घर खरीदारों को सौपने के महाभियान को अपनी सबसे बड़ी चुनौती मानते हैं।