ALERT : ATM की स्लिप क्यों नहीं फेंकना चाहिए डस्टबिन में? जानें

यूटिलिटी डेस्क। क्या आप भी एटीएम से पैसे निकालने के बाद स्लिप वहीं के डस्टबिन में फेंक देते हैं? यदि जवाब हां में है तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए। जब भी एटीएम में जाइए तो वहां आपको बहुत से लोग कैश निकालने के बाद स्लिप फाड़कर या मोड़कर वहां मौजूद डस्टबिन में फेंकते हुए दिख जाएंगे। लेकिन ये लापरवाही भारी भी पड़ सकती है। बैंक और साइबर एक्सपर्ट की सलाह माने तो ऐसा करने से बचना चाहिए। क्योंकि इन्हीं पर्ची की हेल्प से ठग आपके एटीएम में सेंध लगा सकते हैं।    आगे की स्लाइड में जानें, क्यों नहीं फेंकना चाहिए एटीएम स्लिप? 

bhaskar