ALERT : हैकर्स मांग रहे हैं online फिरौती, आपकी जानकारी चुराकर भेजते हैं मेल

यूटिलिटी डेस्क। इन दिनों भारत समेत कई देशों में इंटरनेट हैकर्स का जाल तेजी से फैल रहा है वे निजी बैंकों, मल्टीनेशनल कंपनियों, होटलों, बड़े प्राइवेट अस्पताल प्राइवेट संस्थान, ज्वैलरी फैक्ट्रियों के डिजाइन और कंपनियों के सीएंडएफ एजेंटों की महत्वपूर्ण जानकारियां चुराकर (डाटा हैकिंग) उसको वापस देने के लिए बिटक्वॉइन के जरिए ऑनलाइन फिरौती ले रहे हैं।   वसूली नहीं देने पर फाइल को करप्ट करके डाटा ब्लॉक कर देते हैं। डाटा डिलीट होने के डर से संस्थान हैकर्स को पैसा दे देते हैं। हैकर्स को जब तक फिरौती नहीं मिलती, तब तक वे डाटा को डॉट लाइन में बदलकर एप्लिकेशन को नहीं चलने देते। वसूली के बाद हैकर्स मैसेज भेजकर डाटा वापस पाने के तरीके भी बताते हैं और पीड़ित लोग कानूनी झमेले से बचने के लिए थानों में केस दर्ज नहीं कराते।    हैकर्स कैसे बना सकते हैं आपको शिकार? जानें आगे की स्लाइड में 

bhaskar