Akshay Kumar के साथ मिलकर John Abraham बना रहे कॉमेडी फिल्म? बोले- ‘गरम मसाला जैसी फिल्म…’
|जॉन अब्राहम इस वक्त अपनी हालिया रिलीज The Diplomat को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म में दर्शकों को उनका किरदार पसंद आ रहा है। इस बीच एक्टर ने एक कॉमेडी फिल्म में काम करने की तरफ इशारा किया है। खास बात है कि इस पिक्चर में दर्शकों को अक्षय कुमार और जॉन की अतरंगी जोड़ी देखने को मिलने वाली है जैसे की फिल्म गरम मसाला में दिखी थी।