AK पर इंक फेंकने वाली को जमानत मिली
|नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सार्वजनिक सभा में स्याही फेंकने वाली महिला को शुक्रवार को यहां एक अदालत ने जमानत दे दी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजय कुमार अग्रवाल ने पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) से अलग हुए समूह से जुड़ी भावना अरोड़ा को जमानत देते हुए कहा कि उन्हें हिरासत में रखने से कोई लाभ नहीं है।
अदालत ने अरोड़ा को एक लाख रुपये के निजी मुचलके और इतने की ही जमानत राशि पेश करने के लिए कहा। भावना आप सरकार पर ‘सीएनजी घोटाले’ का आरोप लगाते हुए केजरीवाल पर स्याही फेंकी थी।
इस घटना के बाद सोमवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। यह घटना ऑड-ईवन फॉर्म्युला योजना की सफलता के उपलक्ष्य में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान घटी थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।