AK ने कहा, विश्वास जताने के लिए शुक्रिया
|विशेष संवाददाता, नई दिल्ली दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने पहली बार एमसीडी के 13 वॉर्डों के लिए हुए उपचुनाव में किस्मत आजमाई और पांच सीटों पर जीत दर्ज की। आप ने उपचुनाव में मिली जीत को शानदार बताया है। पार्टी का कहना है कि एमसीडी चुनाव में पहली ही बार में सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं। हालांकि पार्टी को ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद थी, लेकिन रिजल्ट से चिंतित नहीं है। पार्टी का कहना है कि शानदार शुरुआत हुई है और अब अगले साल होने वाले एमसीडी चुनाव में जीत का टारगेट है। पार्टी इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। एमसीडी उपचुनाव की कमियों की भी समीक्षा की जाएगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि जिन सीटों पर पार्टी के कैंडिडेट्स नहीं जीत पाए हैं, उन सीटों के विधायक के कामकाज की भी समीक्षा की जाएगी। यह देखा जाएगा कि उस क्षेत्र में आम लोगों की समस्याएं हल हो पा रही हैं या नहीं। लोगों को क्या मुश्किलें पेश आ रही हैं। सूत्रों का कहना है कि एमसीडी इलेक्शन लोकल इशू पर लड़े जाते हैं और यह देखा जाना जरूरी है कि लोकल लेवल पर लोगों को क्या दिक्कतें हैं। विधायकों के कामकाज की समीक्षा के आधार पर विश्लेषण भी किया जा सकेगा। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि एमसीडी उपचुनाव में आप को मैक्सिमम सीटें मिली हैं और उन्होंने इसके लिए दिल्ली की जनता को शुक्रिया अदा किया है। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि, ‘एमसीडी में बीजेपी और कांग्रेस ने राज किया है। आउटसाइडर आप ने उपचुनाव में मैक्सिमम सीटें जीती हैं। विश्वास जताने के लिए शुक्रिया दिल्ली। अब अगले साल होने वाले एमसीडी चुनाव में सभी सीटें जीतनी हैं’। 13 वॉर्ड में हुए उपचुनाव में आप ने मटियाला, तेहखंड, नानकपुरा, विकास नगर और बल्लीमारान सीट से जीत दर्ज की है। पार्टी ऑफिस में भी जीत का जश्न मनाया गया। जीते हुए कैंडिडेट्स ने सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की और सीएम ने कैंडिडेट्स को अगले साल होने वाले चुनाव के लिए तैयारी करने को भी कहा। आम आदमी पार्टी के दिल्ली स्टेट कन्वीनर दिलीप पांडे ने एमसीडी उपचुनाव के नतीजों को शानदार बताया है। उन्होंने कहा कि इन उपचुनावों में आप सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरकर सामने आई है। आप ने पहली बार चुनाव लड़ा और पक्ष व विपक्षी पार्टियों से ज्यादा सीटें हासिल की। उन्होंने कहा कि एमसीडी में आप अब 0 से 5 तक पहुंच गई है और ये नतीजे साफ संकेत देते हैं कि अब एमसीडी के लिए भी जमीन तैयार हो गई है। जिस तरह से विधानसभा चुनाव में पहली बार पार्टी ने 0 से शुरुआत करते हुए 28 सीटें जीती थी और उसके बाद ऐतिहासिक बहुमत के साथ 67 सीटें जीती। उसी तरह से अब एमसीडी में भी शुरुआत हो गई है। 5 सीटें जीती हैं और अगले साल जब 272 सीटों के लिए चुनाव होगा तो उस चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत मिलेगा। पांडे ने कहा कि एमसीडी उपचुनाव में आप सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है और यह बहुत अच्छा सिग्नल है। उन्होंने कहा की पार्टी का वोट शेयर 30 पर्सेंट रहा है, जो बहुत शानदार रिजल्ट है। पिछले एमसीडी चुनाव को देखें तो इस बार बीजेपी के वोट शेयर में 7 पर्सेंट और कांग्रेस के वोट शेयर में 3 पर्सेंट की गिरावट हुई है। यह हमारा पहला चुनाव था और सीखने के लिहाज से बहुत बढ़िया अनुभव है। एमसीडी चुनाव के मुद्दे विधानसभा और लोकसभा चुनावों से अलग होते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।