AK के मंत्रियों को प्रफेशनल्स का साथ
|दिल्ली सरकार ने अपने मंत्रालयों (विभागों) का कामकाज बेहतर तरीके से करने और मंत्रियों को विभागों पर बारीकी से नजर रखने के लिए सभी मंत्रियों के साथ प्रफेशनल्स को जोड़ने का निर्णय लिया है। इनकी नियुक्ति को लेकर कोई पेच न फंसे, इसके लिए विधि व अन्य विभागों से सलाह ली जाएगी। इस तरह की कवायद दूसरे विभागों में पहले से ही हो चुकी है।
दिल्ली सरकार ने अपने महत्वपूर्ण विभागों में कामकाज को बढ़ावा देने और आम जनता तक तेजी से सुविधा पहुंचाने के लिए विशेषज्ञों की सेवाएं लेनी शुरू कर दी है। इस कड़ी में सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य व दिल्ली डायलॉग कमीशन में विशेषज्ञों व एक्सपर्ट्स को नियुक्ति करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बाबत पिछले दिनों विज्ञापन आदि भी जारी किए गए थे। अब सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने सभी मंत्रियों के साथ भी प्रफेशनल्स को जोड़ने का निर्णय लिया है, ताकि मंत्री भी अपने कामकाज को सुचारू व बेहतर तरीके से अंजाम दे सकें साथ ही कोई समस्या आने पर ये प्रफेशनल्स बेहतर तरीके से उसका समाधान तलाश सकें।
सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐसे प्रफेशनल्स को जोड़ने पर सैद्धांतिक सहमति जता दी है और इसके लिए उन्होंने चीफ सेक्रेटरी केके शर्मा से ऐसी नियुक्ति जारी करने के लिए फुलप्रूफ प्लान बनाने को कहा है। दिल्ली सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार इन प्रफेशनल्स को कॉन्ट्रेक्ट आधार पर रखा जाएगा। ऐसी भर्ती के लिए सरकार के आगे कोई अड़चन नहीं है। लेकिन फिर भी भविष्य मे कोई विवाद न फैले या कोई आरोप न लगे इसके लिए विधि व जीएडी (सामान्य प्रशासन विभाग) से सलाह ली जाएगी। उसके बाद ही इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ करीब 20 प्रफेशनल्स जोड़े जाएंगे, जबकि प्रत्येक मंत्री के साथ 10-10 प्रफेशनल्स को जोड़ा जाएगा। ये सब कवायद करने के बाद इनकी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जो प्रफेशनल्स जोड़े जाएंगे, वे अपनी फील्ड के विशेषज्ञ होंगे।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार आरोप लगा रही है कि उसके पास विभिन्न विभागों के लिए अफसरों की कमी है। इस बाबत वह लगातार केंद्र सरकार से खतो-किताबत कर रही है, लेकिन उसे उस हिसाब से अफसर नहीं मिल पा रहे हैं, जितनी उसे आवश्यकता है। इस कमी से पार पाने के लिए ही सरकार ने अब मंत्रालयों में प्रफेशनल्स की नियुक्ति का निर्णय लिया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।