Air India Flight Cancelled: एअर इंडिया विमान से टकराया पक्षी, Safe Landing के बाद कैंसिल हुई रिटर्न फ्लाइट

Air India Flight:  एअर इंडिया ने तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जाने वाली अपनी उड़ान AI2455 को रद्द कर दिया। यह फैसला दिल्ली से तिरुवनंतपुरम आने वाली उड़ान में पक्षी से टक्कर की आशंका के बाद लिया गया, हालांकि वह उड़ान सुरक्षित उतर गई थी। एअर इंडिया ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया और उन्हें ठहरने, रिफंड या दूसरी उड़ान का विकल्प दिया। एयरलाइन ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए जांच प्रक्रियाओं को और सख्त करने की बात कही है।  

Jagran Hindi News – news:national