AI: प्लेन छोटा हो या बड़ा, वेतन में होगी समानता
| सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया छोटे आकार के विमान उड़ाने वाले पायलटों का वेतनमान को सुसंगत करने की प्रक्रिया में है। बड़े आकार वाले विमान उड़ाने वाले पायलटों की तुलना में इन्हें कम वेतन मिलता है। वर्तमान में, इन दो किस्म के विमानों को उड़ाने वाले पायलटों के वेतन में 50,000 से डेढ़ लाख रुपये तक का अंतर है। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज पीटीआई को बताया, हम दोनों बेड़ों के पायलटों के वेतन में समानता लाने की प्रक्रिया में हैं। हमें जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। अधिकारी ने इस तरह की रिपोर्टों से इनकार किया कि उसके छोटे आकार वाले विमान उड़ाने वाले कुछ पायलट जो कि अब बड़े आकार वाले बोइंग 787-800 विमानों को उड़ा रहे हैं, उन्होंने वेतन में असमानता के कारण एयरलाइन छोड़ दी। अधिकारी ने कहा कि वेतन में समानता लाने के बारे में विचार-विमर्श जारी है। हाल ही में मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि एयर इंडिया के बोइंग 787 के कुछ पायलट वेतन में अंतर के चलते इस्तीफा दे रहे हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।