Agni Review: ओटीटी पर ‘अग्नि’ देखने से पहले जान लें इसका रिव्यू, फिसलती कहानी में भी दे गई बड़ा संदेश

फरहान अख्तर के निर्माण में बनी फिल्म अग्नि (Agni Review) ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। अगर आप भी इस एक्शन थ्रिलर का आनंद लेने की सोच रहे हैं तो फिल्म का लुत्फ उठाने से पहले इसका रिव्यू जान लें। राहुल ढोलकिया ने सात साल बाद अग्नि से बतौर निर्देशक कमबैक किया है। कहानी एक फायरमैन की है।

Jagran Hindi News – entertainment:reviews