Aditya L1 Mission: सूर्य के और नजदीक पहुंचा भारत का पहला सोलर मिशन, तीसरी बार आदित्य एल1 ने बदली कक्षा
|इसरो ने बताया कि भारत के पहले सोलर मिशन आदित्य एल1 ने आज तड़के तीसरी बार अपनी कक्षा सफलतापूर्वक बदल ली है। इसरो के मुताबिक आदित्य एल1 की नई कक्षा 296 किमी x 71767 किमी है। इसका मतलब है कि अब यह जिस कक्षा में है उससे पृथ्वी की न्यूनतम दूरी 296 किमी और अधिकतम दूरी 71767 किमी है। अगली बार 15 सितंबर को फिर से कक्षा बदली जाएगी।