AdiPurush Hanuman Seat: देशभर के थिएटर में हनुमान जी के लिए छोड़ी गई सीट, ओम राउत ने शेयर की खास फोटो
|AdiPurush Hanuman Seat फिल्म आदिपुरुष (AdiPurush) सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पहले दिन दर्शकों के बीच फिल्म का क्रेज देखने को मिला। हर कोई भगवान राम के रंग में डूबा नजर आया। इस फिल्म में प्रभास राघव के रोल में हैं और कृति सेनन जानकी बनी हैं।